सरसों तेल 50 रुपए प्रति टिन महंगा, रिफाइंड भी तेज

जयपुर, 11 जून। विदेशी तेलों पर आयात शुल्क बढ़ने की खबरों से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में खाने के तेलों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई है। सोयाबीन रिफाइंड में 40 रुपए प्रति टिन की मजबूती आ गई है। एगमार्क सरसों तेल भी 50 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया है। ज्योति किरण सरसों तेल 1780 रुपए तथा चंबल सोया रिफाइंड के भाव 1490 रुपए प्रति टिन पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर कमजोर ग्राहकी के कारण देशी घी के भावों में मंदी का रुख जारी है। पोस्टमैन मूंगफली फिल्टर 2250 रुपए प्रति टिन पर मामूली दबा हुआ था। तेल मिलों की मांग निकलने से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 50 रुपए उछलकर 4875 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। उधर ड्राई फ्रूट मार्केट में छोटी इलायची 7 एमएम और मंदी होकर 1850 रुपए प्रति किलो रह गई है। दिव्यांशी एंटरप्राईजेज के ललित अग्रवाल ने बताया कि किशमिश कंधारी 275 से 450 रुपए तथा आबजोश के भाव 280 से 600 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने हुए हैं।

भाव इस प्रकार रहे:-  देशी घी महान 5775, श्रीसरस 5475, कृष्णा 5640, धौलपुर फ्रैश 5535, गोकुल 5400, बिलौना 5450, डेयरी फ्रैश 5425 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 1040 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण 1780, कबीरा 1910, नेताजी 1880, पवन 1770 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1490, दीपज्योति 1440, पवन 1420, नेताजी 1460 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 2310, पोस्टमैन 2250 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड पोस्टमैन 2250, नेताजी 2280, कबीरा 2310 रुपए प्रति 15 लीटर।