ऊंचे भावों से 700 रुपए प्रति क्विंटल सस्ती हुई सरसों सीड

जयपुर, 24 मई। सरसों सीड एवं इसके तेल में एक बार फिर गिरावट का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन सोमवार को 7150 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। दो सप्ताह के दौरान ऊंचे भावों से सरसों में करीब 700 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी आ चुकी है। समर्थन पाकर सरसों एवं अन्य खाद्य तेलों के भाव भी नीचे आ गए हैं। हालांकि रिटेल में खाने के तेलों में फिलहाल अपेक्षित नरमी नहीं आ सकी है। आम उपभोक्ता को खाद्य तेल अभी भी 170 से 190 रुपए प्रति लीटर खरीदना पड़ रहा है। सोयाबीन रिफाइंड ब्रांडेड तेल प्रति टिन 50 रुपए सस्ता हो गया है। मूंगफली फिल्टर एवं रिफाइंड में भी इतनी ही गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच खाद्य तेलों की बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार खाद्य तेल एसोसिएशन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपभोक्ता मामले एवं खाद्य वितरण मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में शीघ्र ही बैठक होने वाली है। लिहाजा तेलों का बाजार थोड़ा और घटने की संभावना है।