सरसों सीड में एकतरफा तेजी, 7350 रुपए बिकी कंडीशन

देश में 3.85 लाख बोरी सरसों सीड की प्रतिदिन आवक

जयपुर, 20 अप्रैल। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडैक्स) पर सट्‌टेबाजी चलने से सरसों सीड में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन मंगलवार को 50 रुपए और उछलकर 7350 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल भी 25 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया। बैल कोल्हू एगमार्क सरसों तेल के निर्माता बी.एल. एग्रो इंडस्ट्रीज के विपणन अधिकारी धरमराम मीणा ने बताया कि सेबी द्वारा एनसीडैक्स पर कोई अंकुश नहीं लगाने से सरसों व सोयाबीन में सट्‌टेबाजी को बल मिल रहा है। देश भर की उत्पादक मंडियों में आज सरसों की दैनिक आवक घटकर 3.85 लाख बोरी रह गई है। उधर दिल्ली की लॉरेंस रोड पर सरसों की आवक नहीं के बराबर बताई जा रही है। सटोरियों की लिवाली से सोयाबीन मंडियों में आने की बजाए सीधे गोदामों तथा सॉल्वेंट कारखानों में जा रहा है, जिससे सोयाबीन के भाव और महंगे हो गए हैं। यही कारण है कि सोया डीओसी एक्स प्लांट 61000 रुपए प्रति टन (45 फीसदी प्रोटीन) बिकने की खबर है।