तेल मिलों की मांग से सरसों सीड में उछाल

4385 रुपए प्रति क्विंटल पहुंची कंडीशन

जयपुर, 20 अगस्त। मूगफली एवं मूंगफली तेल के बाद अब सरसों सीड में भी मजबूती बनने लगी है। तेल मिलों की मांग निकलने से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 15 रुपए और उछलकर 4385 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। एगमार्क सरसों तेल के भाव भी बढ़ाकर बोले जा रहे थे। जानकारों के मुताबिक एनसीडैक्स पर सरसों मजबूत होने तथा खाद्य तेलों की दिसावरी मांग आने से सरसों सीड में तेजी को बल मिला है। हालांकि लोकल में खाने के तेलों की उपभोक्ता मांग कमजोर चल रही है। ब्रांडेड देशी घी की बिक्री सामान्य से भी कम होने से कीमतों में नरमी का रुख बना हुआ है। कारोबारी रोहित तांबी ने बताया कि अगले माह में देशी घी में त्योहारी डिमांड रहने की उम्मीद है, लिहाजा बाजारों में सुधार आने का अनुमान है।