महंगे दामों पर नहीं बिक रहा नेफैड का चना

बेसन व दाल में डिमांड नहीं होने से घट रही कीमतें

जयपुर, 17 अक्टूबर। चना दाल एवं बेसन में इन दिनों त्योहारी मांग नगण्य है। लिहाजा चने की कीमतों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हो रहा है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चना 4225 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बना हुआ है, जबकि नेफैड का चना बाजार में 4425 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। ऐसे में सरकारी चने के खरीदार भी नहीं हैं। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी सीजन होने के बावजूद दिन भर में 50 कट्‌टे चना दाल बिकना भी मुश्किल हो रहा है। उधर एनसीडैक्स पर चना निरंतर टूट रहा है। फिर भी नेफैड चने की खरीद कीमत नहीं घटा रही है। ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 9475 रुपए तथा ग्वार सीड 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिरता लिए हुए थे। किराना जिंसों में मंगल खोपरा पाउडर ग्राहकी के अभाव में 4250 रुपए प्रति 25 किलो पर 50 रुपए टूट गया। उधर सफेद तिल्ली 130 रुपए बिककर वर्तमान में 124 रुपए प्रति किलो थोक में रह गई। जयपुर डिलीवरी लाल तिल्ली के भाव 75 रुपए प्रति किलो पर घटाकर बोले जा रहे थे। सरसों सीड में कोई उतार चढ़ाव नहीं आया। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4290 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बेची गई।