प्रदेश में बंद पड़ी तेल इकाईयों को चलाने के लिए नाफैड से सरसों बेचने का आग्रह

 

जयपुर, 29 अगस्त। राज्य के खाद्य तेल उद्दमियों ने नाफैड द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई सरसों को शीघ्र बेचने का आग्रह किया है। मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) के अध्यक्ष बाबूलाल डाटा ने नाफैड के एमडी संजीव कुमार चड्डा को भेजे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में सरसों का भारी स्टॉक नाफैड एवं बड़े जमींदारों के पास है। और वैसे भी इन दिनों विदेशी तेलों के भाव सरसों तेल के मुकाबले 20 से 25 रुपए प्रति किलो नीचे चल रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में नाफैड द्वारा एमएसपी पर खरीदी गई सरसों की बिक्री का सही समय आ गया है। डाटा ने एमडी को सुझाव दिया है कि नाफैड के पास भारी मात्रा में रखी हुई सरसों की बिक्री उचित मूल्य पर की जानी चाहिए। जिससे काफी समय से बंद पड़ी सरसों तेल इकाईयों में उत्पादन शुरू हो जाएगा तथा नाफैड को भी सरसों सीड का उचित मूल्य मिल जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव गुरुवार को 4200 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बोले गए। उधर प्रदेश की मंडियों में लूज सरसों के भाव 3850 रुपए प्रति क्विंटल के करीब बताए जा रहे हैं।