जून के पहले सप्ताह में आएगी नई बंगाल तिल्ली

जयपुर, 18 मई। कैटलफीड मार्केट में इन दिनों जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है। बिनौला खल एवं डीओआरबी के भावों में अच्छी मजबूती दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में बिनौला खल 3200 से 3450 रुपए प्रति क्विंटल बेची जा रही है। उधर पश्चिम बंगाल में पैदा होने वाली नई लाल तिल्ली (बंगाल तिल्ली) की आवक जून के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। वर्तमान में बंगाल तिल्ली का स्टॉक नहीं के बराबर रह गया है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि 1 से 15 जून लोडिंग की नई तिल्ली के एक्स कोलकाता सौदे 6500 रुपए प्रति क्विंटल में हो रहे हैं। हालांकि इससे पूर्व वर्ष में बंगाल तिल्ली के भाव इन्हीं दिनों 4200 रुपए प्रति क्विंटल खुले थे। इस बार सफेद तिल्ली का भाव 12000 रुपए प्रति क्विंटल होने से लाल तिल्ली में भी मजबूती देखी जा रही है। जानकारों का कहना है कि बंगाल में इस बार लाल तिल्ली की पैदावार पिछले साल के मुकाबले दुगुनी है। भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 2100, महाराजा सुपर2250, महाराजा मोहनभोग 2200,महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वादगोल्ड 1950, एस्सार मिल्क स्पेशल2200 रुपए प्रति क्विंटल।