राजस्थान में नए जौ का श्रीगणेश

चौमू में 20 हजार बोरी की आवक

जयपुर, 30 मार्च। राजस्थान की उत्पादक मंडियों में नए जौ का श्रीगणेश हो गया है। मार्च क्लोजिंग के कारण कुछ मंडियां बंद होने के बावजूद शुक्रवार को प्रदेश में 75 हजार बोरी जौ की आवक हुई। चौमू मंडी में 20 हजार, श्रीमाधोपुर में 15 हजार तथा जयपुर की राजधानी कृषि उपज मंडी में 10 हजार बोरी जौ उतरने के समाचार हैं। मंडियों में लूज जौ के भाव 1570 से 1620 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं। जौ की पैदावार पिछले साल के बराबर ही बताई जा रही है। हालांकि इस साल जौ की क्वालिटी बेहतर है। रुद्र एंटरप्राइजेज के चन्द्रभान ने बताया कि जौ में माल्ट कारखानों एवं स्टॉकिस्टों की लिवाली प्रारंभ हो गई है। जौ की कीमतें पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष करीब 200 से 250 रुपए प्रति क्विंटल अधिक हैं। इसका मुख्य कारण बाजरा एवं मक्का जैसी जिंसों में भारी तेजी आना है। एक अनुमान के मुताबिक कुल पैदावार का 60 फीसदी जौ माल्ट कारखानों तथा 40 प्रतिशत कैटलफीड एवं खाने के काम आता है। चन्द्रभान कहते हैं कि इस साल जौ में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं, क्योंकि आयातित जौ सस्ता है। यूक्रेन का कांडला पोर्ट पहुंच जौ 1450 रुपए प्रति क्विंटल पड़ रहा है। एक सप्ताह बाद मंडियों में जौ की आवक बढ़कर दो लाख बोरी दैनिक होने की संभावना है। आवक दबाव बढ़ने से जौ की कीमतों में 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल नरमी के आसार बन सकते हैं।