मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में नई बिनौला खल आई

जयपुर में बंगाल तिल्ली 6300 रुपए प्रति क्विंटल

जयपुर, 23 सितंबर। मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की मंडियों में इन दिनों नई बिनौला खल की आवक शुरू हो गई है। नवरात्रा में प्रैशर से आमद होने के समाचार हैं। यही कारण है कि बिनौला खल के भाव 100 रुपए टूट गए हैं। जयपुर मंडी में बिनौला खल 2350 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल रह गई है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि बारिश के कारण बिनौला खल में हालांकि अपेक्षित मंदी नहीं आ सकी है। उधर डिमांड कमजोर होने से बंगाल तिल्ली में 300 रुपए निकल गए। जयपुर डिलीवरी बंगाल तिल्ली के भाव 6300 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोले जा रहे थे। राजस्थान की नई सफेद तिल्ली नवंबर के आसपास आ जाएगी। प्रदेश में सफेद तिल्ली की पैदावार भी इस बार अच्छी बताई जा रही है। इस बीच आगरा व ग्वालियर के कारखानों की तिल्ली की डिमांड घटकर आधी रह गई है। इस कारण भी तिल्ली में और गिरावट के संकेत हैं। जयपुर मंडी में सफेद तिल्ली वर्तमान में 10,000 रुपए प्रति क्विंटल पर मंदी हो गई है। इसमें 500 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी दर्ज की गई। सरसों खल प्लांट 1950 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी हुई थी। भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 1800, महाराजा सुपर1810, महाराजा मोहन भोग 1760,महाराजा राजभोग 1660, आशीर्वादगोल्ड 1800, एस्सार डेयरी स्पेशल2000 रुपए प्रति क्विंटल।