राजस्थान व मध्य प्रदेश में नए धनिये का श्रीगणेश

पैदावार कम होने से बढ़ सकती हैं कीमतें

जयपुर, 8 फरवरी। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में नए धनिये का श्रीगणेश हो गया है। यही कारण है कि एक सप्ताह के अंतराल में धनिये में 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। धनिया ईगल कोटा मशीनक्लीन 6300 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड बेचा जा रहा है। इसी प्रकार धनिया ईगल अनक्लीन लूज के भाव 5400 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। धनिया बादामी कोटा मशीनक्लीन 6000 रुपए जीएसटी पेड तथा धनिया बादामी लूज अनक्लीन 5100 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित श्रीनाथ ब्रोकर्स के प्रमोद मेड़तवाल बताते हैं कि मध्य प्रदेश की आगर, सुसनेर एवं नलखेड़ा आदि मंडियों में दो हजार बोरी तथा राजस्थान की रामगंजमंडी, भवानी मंडी एवं कोटा आदि में प्रतिदिन एक हजार बोरी नया धनिया उतरने के समाचार हैं। नए धनिये में 10 से 30 फीसदी तक नमी तथा लूज भाव 4500 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं। मेड़तवाल ने कहा कि इस बार देश में धनिये का कैरीओवर स्टॉक 55 से 60 लाख बोरी रहने का अनुमान है, जबकि इस वर्ष धनिये की पैदावार 60 से 65 लाख बोरी होने की संभावना है। पिछले साल देश में 80 लाख बोरी धनिया पैदा हुआ था। गौरतलब है कि प्रति वर्ष हमें तकरीबन 1 करोड़ 10 लाख बोरी धनिये की जरूरत होती है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि चालू वर्ष में धनिये की कीमतें मजबूत बनी रहेंगी। हालांकि आवक दबाव के साथ ही धनिये में फिलहाल और मंदी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1250,नमस्कार 1361, सारथी 1251 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2900, सारथी 2800 रुपए। संस्कार 1425, अरावली 1425 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4925रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार ग्वालाडायमंड 1850, महाराजा सुपर 1875,महाराजा मोहन भोग 1825, महाराजाराजभोग 1725, आशीर्वाद गोल्ड 1850,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।