नया बिनौला 15 सितंबर तक, खल 200 रुपए टूटी

बिनौला खल के भाव 3500 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल

जयपुर, 30 अगस्त। हरियाणा, पंजाब एवं साउथ की मंडियों में नया बिनौला 15 सितंबर तक आने की संभावना है। इस बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली निकलने से बिनौला खल में तीन दिन के अंतराल में 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव 3500 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद के अनुसार नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडैक्स) पर बिकवाली आने तथा हाजिर में भी कमजोर डिमांड के चलते बिनौला खल में मंदी का रुख देखा जा रहा है। उधर एनसीडैक्स पर ग्वार सीड सितंबर वायदा 34 रुपए की गिरावट के साथ 5961 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लेकर बंद हुआ। हाजिर में जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड सोमवार को 5800 से 6000 रुपए तथा ग्वार गम 10,000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के कारण देश भर की मंडियों में आज सरसों की दैनिक आवक घटकर 80 हजार बोरी के आसपास रह गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 8200 रुपए प्रति क्विंटल के करीब बोले गए। सरसों खल प्लांट 3075 से 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए थी।