राजधानी कृषि मंडी में नई मूंगफली की आवक शुरू

देश में इस साल 45 लाख टन उत्पादन के आसार

जयपुर, 21 सितंबर। प्रदेश की चुनिंदा मंडियों में नई मूंगफली का श्रीगणेश हो गया है। जयपुर की राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा में 30 बोरी नई मूंगफली आई। इसके भाव 4550 से 4651 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। चौमू मंडी में भी 20 बोरी नई मूंगफली उतरने की खबर है। आवक में इजाफा अभी एक सप्ताह बाद होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। कारोबारी गोविन्द खंडेलवाल कहते हैं कि प्रतिकूल मौसम के चलते एवं बिजाई कम होने से इस साल देश में मूंगफली का उत्पादन 20 फीसदी घटने के आसार हैं। यानी इस बार तकरीबन 45 लाख टन मूंगफली पैदा होने का अनुमान है। वर्तमान में मूंगफली दाना एवरेज क्वालिटी 56 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा जा रहा है। चूंकि मूंगफली का एमएसपी 4900 रुपए प्रति क्विंटल है, लिहाजा फसल पर भावों में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। जयपुर, निवाई, टोंक, श्रीमाधोपुर, बीकानेर एवं चौमू लाइन में मूंगफली की फसल तैयार हो चुकी है। उधर गुजरात की राजकोट लाइन में फसल कम आने के आसार हैं। बीते वर्ष देश में लगभग 52 लाख टन मूंगफली का उत्पादन हुआ था। इस बीच पीवीजी मिल्क प्रॉडक्ट ने इंडाना देशी घी की राज्य में फिर से शुरूआत की है। वितरक अनुज ट्रेडिंग कंपनी के रोहित तांबी ने बताया कि 15 किलो के अलावा कंज्यूमर पैकिंग में भी इंडाना घी बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है।