प्रदेश की मंडियों में नए मूंग की आवक शुरू

लूज भाव 4000 से 4900 रुपए प्रति क्विंटल

जयपुर, 12 सितंबर। राजस्थान की उत्पादक मंडियों में इन दिनों नए मूंग व चौला की आवक प्रारंभ हो गई है। किशनगढ़ (अजमेर) मंडी में आज 1200 बोरी नया मूंग आया। इसके लूज भाव 4000 से 4900 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए। त्रिवेणी ब्रोकर्स के कैलाश शर्मा ने बताया कि बगरू, मालपुरा, फागी एवं केकड़ी आदि मंडियों में नया मूंग सीमित मात्रा में आने लगा है। नए मूंग में 10 से 20 फीसदी तक नमी बताई जा रही है। नया मूंग आने से भावों में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। पुराना मूंग यहां 4850 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। शेखावाटी लाइन में चिड़ावा, सीकर एवं लोसल आदि मंडियों में नया चौला उतरने के समाचार हैं। नया लूज चौला यहां 3000 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक बेचा जा रहा है। चांदपोल मंडी स्थित अतिशय कमोडिटीज के विकास पाटनी ने बताया कि एनसीडैक्स पर आज सरसों एवं चने में सुधार हुआ। स्टॉकिस्टों की लिवाली से ग्वार एवं ग्वार गम के भाव भी बढ़ाकर बोले गए। पशु आहार जिंसों में सरसों खल प्लांट 100 रुपए उछलकर 1975 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई।