तीन माह बाद आएगी नई सरसों, फिर तेजी संभव

ऊंचे भावों से 500 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट

जयपुर, 8 दिसंबर। स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते इन दिनों सरसों सीड के भाव फिर से उतार पर हैं। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन ऊंचे भावों से 500 रुपए प्रति क्विंटल टूट गई है। सरसों सीड कंडीशन के भाव मंगलवार को यहां 5950 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गए हैं। इसके उलट सरसों सीड में भले ही फिलहाल गिरावट आ गई हो, लेकिन सरसों तेल का भविष्य मंदे का नहीं है। नई सरसों आने में अभी तीन माह की देरी है। नई सरसों की आवक मार्च में होने की संभावना है। विदेशी तेल पहले से ही मजबूत चल रहे हैं। वर्तमान का मौसम सरसों की फसल के लिए अनुकूल नहीं है। इसके अलावा इस साल सरसों की बिजाई भी पिछले साल के मुकाबले सिर्फ चार-पांच फीसदी ज्यादा हुई है। लिहाजा सरसों सीड में फिर से तेजी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, खाने के तेलों में डिमांड ज्यादा हो जाएगी। परिणामस्वरूप खाद्य तेल फिर से तेजी की रफ्तार पकड़ लेंगे।