गुंटूर मंडी में नई लालमिर्च की आवक शुरू

तेलंगाना के वारंगल में भी हुआ श्रीगणेश

जयपुर 13 दिसंबर। आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में इन दिनों नई लालमिर्च की आवक प्रारंभ हो गई है। गुंटूर में करीब 15 हजार बोरी नई मिर्च प्रतिदिन उतरने की खबर है। वहां पर तेजा मिर्च के लूज भाव 90 से 110 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। तेलंगाना की वारंगल मंडी में भी नई मिर्च का श्रीगणेश हो गया है। उधर मध्य प्रदेश की बेड़िया एवं धामनोद मंडियों में साप्ताहिक 10 से 12 हजार बोरी मिर्च की आमद होने की खबर है। लूज भाव वहां पर 70 से 90 रुपए प्रति किलो बताए गए। राजधानी कृषि उपज मंडी में बद्री प्रसाद माधोलाल के लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि कर्नाटक में हुबली तथा बलेरी आदि उत्पादक मंडियों में मिर्च की साप्ताहिक आवक 20 हजार बोरी चल रही है तथा लूज भाव 60 से 115 रुपए प्रति किलो बताए जा रहे हैं। डंगायच ने कहा कि आवक होने के कारण दो सप्ताह के अंतराल में लालमिर्च की कीमतों में करीब 10 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। मगर डिमांड आने से अब मिर्च में मंदी के आसार खत्म हो गए हैं। जानकारों के अनुसार इस बार आंध्र प्रदेश में मिर्च की बुआई करीब-करीब पिछले सीजन के अनुरूप ही हुई है। अलबत्ता तेलंगाना में लालमिर्च की बिजाई में बढ़ोतरी होने के संकेत हैं। आंध्र प्रदेश में फिलहाल लगभग 32 लाख बोरी लालमिर्च का स्टॉक बताया जा रहा है। जयपुर मंडी में गुंटूर पत्ता 45 से 50 रुपए, टीएसटी 110 रुपए, तेजा 105 से 110 रुपए, टीएसटी डंडीकट 120 रुपए तथा धामनोद डंडीकट के थोक भाव 110 से 115 रुपए प्रति किलो बोले गए। जानकारों का कहना है कि गुंटूर में जनवरी में नई मिर्च का आवक दबाव बढ़ेगा, तब भावों में मंदी के आसार बनेंगे। इस बीच तकरीबन एक माह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में लालमिर्च 2.97 डालर प्रति किलो पर लगभग स्थिर बनी हुई है। इधर रिटेल काउंटरों पर ब्रांडेड लालमिर्च के भाव 150 से 200 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं।