निजामाबाद मंडी में नई हल्दी का श्रीगणेश

लूज भाव 50 से 65 रुपए प्रति किलो

जयपुर 27 जनवरी। आंध्र प्रदेश की निजामाबाद मंडी में नई हल्दी की आवक प्रारंभ हो गई है। बीते शुक्रवार को मंडी में चार हजार बोरी नई  हल्दी उतरने के समाचार हैं। वहां पर हल्दी के लूज भाव 50 से 65 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। हालांकि इस हल्दी में 15 से 25 फीसदी तक नमी बताई जा रही है। राजधानी कृषि उपज मंडी में कारोबारी उत्सव प्रकाश ने बताया कि इस साल देश में हल्दी की बिजाई पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक हुई है, लेकिन महाराष्ट्र व कर्नाटक में सूखे के कारण उत्पादन में काफी गिरावट आने के संकेत हैं। इसे देखते हुए देश में इस बार हल्दी का उत्पादन पिछले साल की तुलना में अपेक्षाकृत कमजोर रहने के आसार हैं। इस वर्ष देश में 60 से 65 लाख बोरी (प्रति बोरी 70 किलो) हल्दी की पैदावार होने का अनुमान है, जबकि निर्यात को मिलाकर देश में खपत 85 लाख बोरी के आसपास है। जानकारों के मुताबिक कम उत्पादन की पूर्ति कैरीओवर स्टॉक से हो जाएगी, क्योंकि इस साल 31 जनवरी तक हल्दी का कैरीओवर स्टॉक 15 लाख बोरी के करीब रहेगा। जयपुर मंडी में हल्दी सांगली 80 से 82 रुपए तथा हल्दी निजामाबाद 72 रुपए प्रति किलो थोक में बेची जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी इन्हीं दिनों में सांगली हल्दी 80 रुपए प्रति किलो के आसपास ही बिकी थी।

वर्तमान में देश की मंडियों में कहां कितना स्टॉक

सेंटर्स             बोरी

ईरोड़             3 लाख

डुग्गीराला, कड़प्पा    5 लाख

सांगली, निजाम     2.5 लाख

मराठवाड़ा          1.5 लाख

वरंगल             1 लाख

अन्य              1 लाख

एरर मार्जिन        1 लाख