राज्य में नए गेहूं की आवक प्रारंभ, भावों में उछाल

दो दिन में 40 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी

जयपुर, 9 मार्च। प्रदेश की उत्पादक मंडियों में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई है। हालांकि नए गेहूं में अभी 12 से 14 फीसदी तक नमी बताई जा रही है। नए गेहूं की आवक प्रारंभ होने के बावजूद दड़ा गेहूं दो दिन के अंतराल में करीब 40 रुपए उछल गया है। जयपुर मंडी में इसके मिल डिलीवरी भाव 1810 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि राज्य की बारां मंडी में करीब 10 हजार कट्‌टे गेहूं की दैनिक आमद होने के समाचार हैं। इसी प्रकार छबड़ा, रामगंजमंडी एवं कोटा आदि मंडियों में नए गेहूं ने दस्तक दे दी है। इस बार गेहूं की क्वालिटी बढ़िया बताई जा रही है। मंडियों में लूज गेहूं के भाव 1650 से 2100 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं। बता दें क्वालिटी बढ़िया होने के कारण ही इस बार नया गेहूं पुराने के मुकाबले महंगा है। गेहूं में तेजी का कारण आटा, मैदा व सूजी में त्योहारी मांग निकलना बताया जा रहा है।