लिवाली नहीं, बिनौला खल 150 रुपए टूटी

स्टॉकिस्ट सक्रिय नहीं हुए तो और गिरावट के आसार

जयपुर, 31 दिसंबर। दुधारू पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने में सहायक बिनौला खल की कीमतों में इन दिनों नरमी का रुख बना हुआ है। भावों में नरमी के बावजूद बिनौला खल में पशु पालकों की डिमांड कमजोर है। मक्का, बाजरा एवं गेहूं आदि जिंसों के भाव काफी नीचे होने से भी ब्रांडेड पशु आहार निर्माताओं की बिनौला खल में लिवाली नहीं के बराबर है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने कहा कि एक माह के दौरान बिनौला खल में करीब 150 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव वर्तमान में 2350 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं। वैद ने बताया कि 15 जनवरी तक बिनौला खल में स्टॉकिस्ट सक्रिय नहीं हुए तो इसमें 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट और अपेक्षित है। इस बीच आरसीडीएफ के सरस ब्रांड पशु आहार में 100 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी आने से भी बिनौला खल की मांग घट गई है। जानकारों का कहना है कि बाजरा 1100 से 1200 रुपए, मक्का 1500 रुपए तथा गेहूं 1700 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिकने के कारण पशु पालकों की बिनौला खल में अपेक्षित ग्राहकी नहीं है।