ऊंचे भावों पर मांग नहीं, बिनौला खल 200 रुपए टूटी

जयपुर मंडी में बिनौला खल 3750 से 3950 रुपए प्रति क्विंटल बिकी

जयपुर, 4 मई। ऊंचे दामों पर मांग घटने से इन दिनों बिनौला खल में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। यही कारण है कि दो-तीन सप्ताह के दौरान बिनौला खल में 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव बुधवार को 3750 से 3950 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोले जा रहे थे। उत्पादन केन्द्रों पर इस साल कपास की पैदावार कम होने से बिनौला खल में ज्यादा मंदी के आसार नहीं हैं। पंजाब की मंडियों में बिनौला खल 3800 से 3900 रुपए प्रति क्विंटल बिकने के समाचार हैं। चांदपोल मंडी स्थित सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने कहा कि चालू सीजन के दौरान देश में कपास का उत्पादन कमजोर होने की आशंका के चलते बिनौला की उपलब्धता घटने की संभावना है। लिहाजा देश की विभिन्न मंडियों में बिनौला की कीमतों में और गिरावट की गुंजाइश नहीं है। इस बीच बिनौला खल वायदा में सटोरिया लिवाली के कारण एनसीडैक्स पर भी मामूली उतार चढ़ाव बना हुआ है। वैद ने बताया कि सप्लाई एवं डिमांड को देखते हुए बिनौला खल में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। बिनौला खल में मजबूती बनी रहने से ब्रांडेड पशु आहार के भावों में भी लगातार तेजी देखी जा रही है।