खाद्य तेलों में त्योहारी डिमांड नहीं

देशी घी 100 रुपए प्रति टिन और टूटा

जयपुर, 12 मार्च। होली एवं शीतलाष्टमी के त्योहार सामने हैं, मगर घी व खाने के तेलों में डिमांड नहीं के बराबर है। देश भर की मंडियों में सरसों सीड की दैनिक आवक बढ़कर मंगलवार को सात लाख बोरी को पार कर गई है। यही कारण रहा कि सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन का भाव घटकर यहां 3915 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रह गया। एगमार्क सरसों तेल के भाव भी 30 रुपए प्रति टिन घटाकर बोले गए। जानकारों के मुताबिक कंडीशन सरसों सीड में अभी 50 से 75 रुपए प्रति क्विंटल और निकल सकते हैं। मांग घटने से देशी घी में गिरावट का रुख जारी रहा। कृष्णा घी एक सप्ताह के दौरान 100 रुपए मंदा होकर 5025 रुपए प्रति 15 किलो थोक में बिक गया। इसी बीच आरसीडीएफ ने हाल ही सरस घी 15 रुपए प्रति किलो सस्ता किया है। ब्रोकर दिनेश जाजू ने कहा कि हालांकि बाजार पर इसका कोई उल्लेखनीय असर नहीं पड़ा, क्योंकि सरस घी निजी डेयरियों के घी से पहले ही 500 रुपए प्रति टिन महंगा बिक रहा था। उधर मलेशिया में पाम ऑयल का स्टॉक बढ़ने से कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम ऑयल एक माह में 250 रुपए घटकर 5360 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। समर्थन पाकर वनस्पति घी के भाव भी नीचे आ गए। ब्रांडेड वनस्पति घी 30 रुपए मंदा होकर 890 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड बेचा गया। विजय सॉल्वेक्स के विपणन अधिकारी महेश माखीजा ने बताया कि होली पर वनस्पति घी की अपेक्षित ग्राहकी नहीं है, लिहाजा कीमतें निरंतर टूट रही हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी महान 5100, श्रीसरस 4900,कृष्णा 5025, गोकुल 4950, इंडाना4850, बिलौना 4960, डेयरी फ्रैश4900, वंडर 4975, बाबा (काऊ) 4950, बाबा (बफेलो) 4850 रुपए प्रति15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 890 रुपए। सरसों तेल ज्योति किरण1390, राघव 1420, कबीरा 1450,नेताजी 1425, पवन 1380 रुपए।तिल्ली तेल कबीरा 3500 रुपए प्रति 15किलो। सोयाबीन रिफाइंड चंबल1400, दीपज्योति 1345, पवन 1320,नेताजी 1335 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1660 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंडनेताजी 1780, कबीरा 1800 रुपए प्रति15 लीटर।