उत्पादन नहीं, मक्का खल 3600 रुपए बिकी

जयपुर, 22 अप्रैल। उत्पादन नहीं होने से इन दिनों मक्का खल के भाव ऊंचे चल रहे हैं। अलवर एक्स प्लांट मक्का खल 3600 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है। दूसरी ओर डिमांड कम होने से बिनौला खल में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में बिनौला खल बुधवार को 2450 से 2600 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि वर्तमान में किसान गेहूं, चना एवं सरसों आदि फसलों की कटाई में से लगा हुआ है, जिससे बिनौला खल की मांग अपेक्षाकृत कमजोर है। मक्का सस्ती होने से पशु पालक पशुओं को बिनौला खल की बजाए मक्का खिला रहे हैं। उधर बंगाल तिल्ली की आवक जून के पहले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी। बंगाल में लाल तिल्ली की पैदावार इस साल पहले से बेहतर बताई जा रही है। जयपुर मंडी में मक्का के भाव 1550 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। तिल डली 4500 रुपए तथा तिल पपड़ी के भाव 3175 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। सरसों सीड में गिरावट आने से जयपुर मंडी में सरसों खल प्लांट 1925 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची गई।