मंडियों में पर्याप्त आवक नहीं, गेहूं 50 रुपए तेज

1000 रुपए प्रति 50 किलो बिका कोटा का प्रज्ञाश्री चक्की आटा

जयपुर, 8 अप्रैल। प्रदेश की उत्पादक मंडियों में गेहूं की पर्याप्त आवक नहीं होने से इसकी कीमतों में तेजी आना शुरू हो गया है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं तीन दिन के अंतराल में 50 रुपए उछलकर 1850 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया। समर्थन पाकर आटा, मैदा एवं सूजी में भी मजबूती दर्ज की गई। सूरजपोल मंडी स्थित श्री विनायक ट्रेडिंग कंपनी के महेश मोदी ने बताया कि सांवरिया स्वीट प्रा. लिमिटेड (कान्हा) की सुपरफाइन मैदा 1030 रुपए, सूजी 1250 रुपए तथा आटा 1120 रुपए प्रति 50 किलो पर तेज बोले गए। इसी प्रकार आदिनाथ फ्लोर मिल की व्हाईट गोल्ड मैदा 1050 रुपए तथा सूजी 1230 रुपए बिकी। इस बीच इकनोमिक रेंज में प्रज्ञा इंडस्ट्रीज कोटा का प्रज्ञाश्री चक्की आटा 1000 रुपए प्रति 50 किलो बेचा गया। जानकारों का कहना है कि उत्पादक मंडियों में इस समय गेहूं की भरपूर आवक होनी चाहिए। पिछले साल के मुकाबले मंडियों में आवक अभी 40 से 50 फीसदी कम हो रही है। मंडियों में लूज गेहूं वर्तमान में 1750 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बेचा जा रहा है।