खुदरा में 30 रुपए प्रति किलो बिकने लगा प्याज

बढ़ती कीमतों को लेकर उपभोक्ता मंत्रालय चिंतित

जयपुर, 22 अगस्त। इन दिनों प्याज के दाम बढ़ रहे हैं। खुदरा में प्याज 30 से रुपए प्रति किलो बिकने लगा है। एक सप्ताह के अंतराल में इसके भाव करीब 5 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। उपभोक्ता मंत्रालय ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर हाल ही बैठक की है। जानकारों का कहना है कि प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश में बारिश के कारण प्याज की फसल प्रभावित हुई है। महाराष्ट्र में प्याज के थोक भाव 2250 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। उधर दिल्ली की आजादपुर मंडी में एक सप्ताह के दौरान प्याज 10 रुपए प्रति किलो महंगा हो चुका है। जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि थोक में नासिक का बेस्ट क्वालिटी प्याज 25 से 26 रुपए प्रति किलो तक बिक चुका है, जबकि मीडियम क्वालिटी का प्याज 20 से 22 रुपए प्रति किलो होलसेल में पहुंच गया है।