वैश्विक बाजार में तेजी आने से 50 फीसदी उछला पाम तेल

सरसों, सोयाबीन और मूंगफली तेल में जोरदार मजबूती

जयपुर, 28 दिसंबर। इन दिनों खाद्य तेलों की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। सरसों, सोयाबीन एवं मूंगफली तेल के भावों में लगातार बढ़ोतरी का रुख बना हुआ है। कच्चे पाम तेल के दाम पिछले छह माह के दौरान 50 प्रतिशत से भी ज्यादा उछल चुके हैं। पाम तेल के लिए भारत पूरी तरह आयात पर निर्भर है। जानकारों का कहना है कि कश्मीर मसले के खिलाफ मलेशिया की प्रतिक्रिया के बाद वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें मजबूत हुई हैं, लिहाजा भारत की आयात लागत बढ़ी है। कच्चे तेल के भाव बढ़ने से पेट्रोल में मिलाने खातिर जरूरी एथनॉल के लिए पाम तेल की डिमांड बढ़ जाती है। उधर सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान होने से भी सोयाबीन रिफाइंड में अच्छी तेजी को बल मिला है। हालांकि देशी घी में मामूली उतार चढ़ाव बना हुआ है।

मौसम खराब होने से मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ की आवक प्रभावित हुई है। परिणामस्वरूप गुड़ की कीमतें बीते सप्ताह 300 रुपए प्रति क्विंटल और उछल गई है। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि सूरजपोल मंडी में थोक में ढैया गुड़ 3400 से 3800 रुपए तथा पतासी गुड़ के भाव 3500 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल पर तेज बोले जा रहे हैं। सर्दी बढ़ने से गुड़ की डिमांड लगातार बनी हुई है। चीनी 3400 से 3550 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग बेची जा रही है। कारोबारी आयुष अग्रवाल के अनुसार मांग आने से मिसरी कटिंग महंगी होकर 4150 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

 

देशी घी पारस 400 रुपए प्रति लीटर। महान 6500, श्रीसरस 6300, कृष्णा6450, धौलपुर फ्रैश 6370, गोकुल6020, बिलौना 6300, डेयरी फ्रैश6275 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 1170 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण1650, कबीरा 1670, नेताजी 1680,पवन 1640 रुपए। सोयाबीन रिफाइंडचंबल 1615, दीपज्योति 1590, पवन1570, नेताजी 1600 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 2040रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंडनेताजी 2200, कबीरा 2230 रुपए प्रति15 लीटर।