आयात रुकने से पामोलिन 100 रुपए प्रति टिन महंगा

राजधानी मंडी में मूंगफली की आवक घटी, भाव तेज

जयपुर, 7 नवंबर। मलेशिया से पाम का आयात थमने से स्थानीय थोक बाजारों में आरबीडी पामोलिन के भाव एक माह के दौरान करीब 100 रुपए उछल गए हैं। ब्रांडेड आरबीडी पाम 1190 रुपए प्रति 15 किलो बिक गया है। समर्थन पाकर सोयाबीन रिफाइंड में भी 10 से 15 रुपए प्रति टिन की मजबूती दर्ज की गई है। एस.के. ट्रेडर्स मानसरोवर के सुधीर जैन ने बताया कि वनस्पति घी में भी 75 रुपए प्रति टिन की तेजी आ गई है। ब्रांडेड वनस्पति वर्तमान में 945 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड बेचा जा रहा है। इस बीच देशी घी में भी 50 रुपए प्रति टिन उछल गए हैं। दालों में जोरदार तेजी के बाद मूंग व उड़द की दाल में आज करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी दर्ज की गई। मौसम खराब होने से राजधानी मंडी में मूंगफली की आवक घटकर गुरुवार को पांच हजार बोरी रह गई। कारोबारी के.जी. झालानी ने बताया कि एक दिन पूर्व तक मंडी में 15 हजार बोरी मूंगफली की आवक हो रही थी। लूज मूंगफली के भाव आज 200 रुपए उछलकर वर्तमान में 4000 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। दूसरी ओर आवक बढ़ने से बिनौला खल 100 रुपए टूट गई। इसके भाव यहां 3150 से 3250 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। जबकि मक्का खल अलवर एक्स प्लांट 100 रुपए बढ़कर 3300 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही थी। स्टॉकिस्टों की लिवाली से ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 8100 रुपए तथा ग्वार सीड 4175 से 4275 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए थे। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 395 रुपए प्रति लीटर। महान 6345, श्रीसरस 6125, कृष्णा6255, धौलपुर फ्रैश 6155, गोकुल5900, बिलौना 6180, डेयरी फ्रैश6130 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 945 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण 1450,कबीरा 1490, नेताजी 1470, पवन1440 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल1405, दीपज्योति 1340, पवन 1330,नेताजी 1355 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1810 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंडनेताजी 1900, कबीरा 1930 रुपए प्रति15 लीटर।