वियतनाम से आयात नहीं हुआ तो और महंगी होगी कालीमिर्च

भारतीय कालीमिर्च की पैदावार इस साल लगभग 25 फीसदी कमजोर

जयपुर, 17 अगस्त। पैदावार कम होने, स्टॉक सीमित होने तथा उपभोक्ता मांग जारी रहने से स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में कालीमिर्च के भाव और उछल गए हैं। एक सप्ताह के दौरान कालीमिर्च की कीमतों में करीब 20 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा में एवरेज क्वालिटी की कालीमिर्च 430 रुपए, मिनी बोल्ड 460 रुपए तथा बोल्ड क्वालिटी के भाव 490 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोले जा रहे हैं। राजधानी मंडी स्थित कौशिकी एंटरप्राइजेज के नरेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि भारतीय कालीमिर्च की पैदावार इस साल लगभग 25 फीसदी कमजोर रही है। इसी प्रकार वियतनाम से कालीमिर्च का आयात पड़ता नहीं होने से आवक कमजोर है। इधर भारतीय नई कालीमिर्च की आवक होने में अभी लगभग आठ माह का समय बाकी है। वियतनाम में उत्पादन काफी कमजोर होने के समाचारों से कालीमिर्च में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। गर्ग ने कहा कि वियतनाम में नए सीजन में कालीमिर्च के उत्पादन में गिरावट आने की रिपोर्ट आ रही है। लिहाजा कालीमिर्च के भावों में अच्छी तेजी की उम्मीद की जा रही है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से भारतीय कालीमिर्च की कीमत 2.86 डॉलर प्रति किलो पर बनी हुई हैं, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में कम हैं।