वियतनाम में कालीमिर्च की पैदावार 40 फीसदी कमजोर

मंदी के आसार नहीं, 520 रुपए प्रति किलो बिकी सुपरबोल्ड

जयपुर, 29 जून। देश के प्रमुख कालीमिर्च उत्पादक राज्य केरल और कर्नाटक में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लिहाजा कालीमिर्च का कारोबार प्रारंभ तो हो गया है, लेकिन महामारी अधिनियम के प्रावधान लागू होने के कारण व्यापारिक गतिविधियां सामान्य से सुस्त बनी हुई हैं। जयपुर मंडी में कालीमिर्च की कीमतें मंगलवार को 425 से 520 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर बनी हुईं थीं। उधर कर्नाटक की मंडियों में मरकरा लूज कालीमिर्च के भाव 420 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कौशिकी एंटरप्राइजेज के नरेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि वियतनाम में कालीमिर्च की पैदावार इस बार 40 फीसदी कमजोर होने की खबरें मिल रही हैं। परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में हाजिर में कालीमिर्च की कीमतें मजबूत ही बनी रहने के आसार हैं। जयपुर मंडी में एवरेज क्वालिटी की कालीमिर्च 425 रुपए तथा सुपर बोल्ड किस्म की कालीमिर्च के भाव 520 रुपए प्रति किलो बताए जा रहे हैं। नरेन्द्र ने कहा कि इस बार केरल में कालीमिर्च का उत्पादन लुढ़कने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसका प्रमुख कारण इस किराना जिंस की घरेलू कीमत आकर्षक नहीं मिलने के कारण किसानों ने अन्य फसलों को प्राथमिकता देनी प्रारंभ कर दी है। इस बीच भारतीय मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में देश से 544.45 करोड़ रुपए मूल्य की 16300 टन कालीमिर्च का निर्यात हुआ, जो कि पूर्व वर्ष के मुकाबले चार फीसदी कम है।