फूल मखाना : फिर टूटने लगी कीमतें

राजभोग 350 रुपए प्रति किलो बिका

जयपुर, 13 अक्टूबर। पैदावार अधिक होने तथा अपेक्षत मांग नहीं होने से फूल मखाना एक बार फिर सस्ता हो रहा है। स्थानीय किराना एवं मेवा बाजार में राजभोग फूल मखाने के भाव गुरुवार को 350 रुपए प्रति किलो पर आ थमे। उत्तर बिहार के साथ-साथ असम, भूटान एवं बंगाल से लगते हुए तराई वाले क्षेत्रों में इस बार मखाने की उपलब्धि चौतरफा अधिक हुई है। बालभोग फूल मखाने के निर्माता हंसराज अग्रवाल ने बताया कि उत्पादन के अनुरूप घरेलू तथा निर्यात मांग नहीं है। परिणामस्वरूप फूल मखाना निरंतर टूट रहा है। गुलाबबाग एवं दरभंगा मंडी में एवरेज फूल मखाना 250 रुपए प्रति किलो के आसपास बिकने की खबर है। इस बीच नवरात्रि एवं दशहरा की बिक्री पूरी हो गई है। स्नेक्स बनाने वाली कंपनियां भी इस बार माल कम खरीद रही हैं। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों का समर्थन नहीं मिल रहा है। अब तक बाजार में जो माल आ गया है, वह स्टॉक हो चुका है। दो माह तक खपत का कोई सीजन दिखाई नहीं दे रहा है। इन परिस्थितियों में फूल मखाने की कीमतों में और मंदी के आसार बन सकते हैं। त्योहारी खपत वाला सीजन समाप्ति की ओर है। देखा जाए तो बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। देश की खपत वाली बड़ी मंडियों में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिल रहा है, जिससे कारोबारी हर भाव में माल की बिक्री कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले छह से आठ माह के दौरान फूल मखाने के भाव चौतरफा बिकवाली के चलते न्यूनतम स्तर पर आ गए थे। दीनानाथ की गली में किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट स्थित कारोबारी हंसराज अग्रवाल ने बताया कि गुलाब बाग, दरभंगा, हरदा, फोरबिसगंज एवं पूर्णिया आदि मंडियों में कारोबारी माल बेचने से पीछे हट गए थे, क्योंकि मखाने की निकासी में पड़ता नहीं लग रहा था। फसल के प्रेशर में विलंब, स्टॉकिस्टों की लिवाली तथा पाइपलाइन खाली होने से फूल मखाने में तेजी के आसार बन गए थे। पिछले करीब एक साल पहले भी मखाने के भाव काफी नीचे स्तर पर आ गए थे।