इम्पोर्ट बंद होने से पोस्तदाना 100 रुपए किलो महंगा

मौसम प्रतिकूल होने से देशी माल की आवक भी पर्याप्त मात्रा में नहीं

जयपुर, 6 अगस्त इम्पोर्ट बंद होने से इन दिनों पोस्तदाना (खसखस) में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। स्टॉक कम होने से भी खसखस की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है। वर्तमान में जयपुर मंडी में पोस्तदाना शॉरटैक्स 100 रुपए उछलकर 1050 से 1100 रुपए तथा मंडियों में लूज पोस्तदाना के भाव 700 से 1000 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। ब्रांडेड पोस्तदाना 1150 रुपए प्रति किलो बिकने की खबर है। कारोबारी मनोज सिंघल ने बताया कि पोस्तदाने का आयात मुख्य रूप से टर्की से होता है। पिछले सालों में चीन से भी पोस्तदाना आया था, लेकिन बाद में वहां रोक लगा दी गई। जानकारों का कहना है कि पोस्तदाने का आयात नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत परमिट के आधार पर होता है। भारत में पोस्तदाने की पैदावार मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच एवं रतलाम आदि मंडियों में होती है। पश्चिम बंगाल के मालदा, न्यू फरक्का, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, आगरा तथा पुरुलिया आदि मंडियों में भी पोस्तदाने की आवक होती है। मौसम प्रतिकूल होने से वर्तमान में देशी माल की आवक भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है। देश में नया पोस्तदाना होली के आसपास आता है।

थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- चक्की आटा नमस्कार 1240 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड। बेसन अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो। अजवायन मधुबाला 190, मधुबाला पोस्तदाना 1150, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 51 रुपए प्रति किलो। ओमशक्ति खोपरा पाउडर 4400 रुपए प्रति 25 किलो।