लॉकडाउन के चलते पोस्तदाना 1550 रुपए प्रति किलो बिका

टर्की से आयात होता है 70 फीसदी पॉपीसीड, और तेजी के आसार

जयपुर, 30 अप्रैल। पोस्तदाने (पॉपीसीड) में इन दिनों फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है। देश में लॉकडाउन के कारण एक तो माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग पर्याप्त रूप से नहीं हो पा रही है। राजस्थान में थोक मंडियां प्रात: 6 से प्रात: 11 बजे तक खोले जाने के आदेश हैं। लिहाजा आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। उधर टर्की से आयात होने वाले पोस्तदाने पर रोक लगी हुई है। परिणामस्वरूप पोस्तदाना हाल ही में करीब 100 रुपए महंगा हो गया है। वर्तमान में मधुबाला पोस्तदाने के भाव 1550 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। टर्की से आयात नहीं खुला तो निकट भविष्य में पोस्तदाना 100 रुपए प्रति किलो और महंगा हो सकता है। जानकारों का कहना है कि पोस्तदाना मुख्य रूप से टर्की से आयात होता है। यानी देश में 70 फीसदी आपूर्ति टर्की से आयातित पोस्तदाने से होती है। इसके अलावा 30 प्रतिशत पोस्तदाना मध्य प्रदेश के नीमच एवं मंदसौर, राजस्थान के चित्तोड़गढ़ तथा कोटा एवं कुछ पोस्तदाना कोलकाता लाइन से आता है। उधर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कानपुर एवं अमृतसर आदि मंडियों में पॉपीसीड का स्टॉक ज्यादा नहीं है। लिहाजा पोस्तदाने की कीमतों में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं।