इम्पोर्ट कम होने से पॉपीसीड में तेजी बरकरार

टर्की से हो रहा 90 फीसदी पोस्तदाने का आयात

जयपुर, 15 दिसंबर। आयात कम होने से पोस्तदाना (पॉपीसीड) में इन दिनों तेजी का रुख बरकरार है। जयपुर मंडी में ब्रांडेड पोस्तदाने के भाव वर्तमान में 1300 से 1400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। मुंबई, चैन्नई एवं दिल्ली जैसी बड़ी मंडियों में पोस्तदाने का स्टॉक शॉरटेज में आ गया है। आयातकों के पास भी स्टॉक नहीं के बराबर रह गया है। पोस्तदाने का 90 फीसदी आयात इन दिनों मुख्य रूप से टर्की से हो रहा है। पिछले साल चीन से भी काफी पोस्तदाना आयात हुआ था। मगर बाद में वहां से आने पर रोक लग गई। ध्यान रहे पोस्तदाने का आयात नारकोटिक्स विभाग के अंतर्गत परमिट के आधार पर होता है। जानकारों के अनुसार तीन साल पूर्व आयात किया हुआ करीब 800 टन पोस्तदाना विवादास्पद रूप से न्यायालय में फंस गया था। जिसे चालू वित्तीय वर्ष में कोर्ट ने निरस्त कर दिया। उसके बाद से ही बाजार में स्टॉक की कमी के कारण पोस्तदाना तेज होता चला गया। तकरीबन तीन माह के अंतराल में यह 300 रुपए प्रति किलो महंगा हो चुका है। व्यापारियों का कहना है कि मार्च-अप्रैल में इसका आयात शुरू होने के बाद कीमतों में मंदी आ सकती है।