घट सकता है ग्वार का बिजाई रकबा

और महंगा होगा ग्वार गम

8700 रुपए प्रति क्विंटल बिका

जयपुर, 11 जुलाई। दलहनों का एमएसपी बढ़ाए जाने से देश में इस बार ग्वार का बिजाई रकबा बढ़ने का अनुमान है। परिणामस्वरूप आने वाले महीनों में ग्वार सीड एवं ग्वार गम के भावों में अच्छी तेजी के आसार व्यक्त किए जाने लगे हैं। जयपुर मंडी में आज भी ग्वार गम 50 रुपए उछल गया। स्टॉकिस्टों की लिवाली से जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम के भाव 8700 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। इसी प्रकार बीकानेर लाइन की जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड 4100 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। कारोबारी रामअवतार खंडेलवाल ने बताया कि चालू खरीफ सीजन में सरकार ने मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 25 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसी प्रकार बाजरे का एमएसपी भी बढ़ाकर 1900 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा कर दिया है। लिहाजा राजस्थान एवं अन्य ग्वार उत्पादक राज्यों के किसान ग्वार की खेती के स्थान पर मूंग की बिजाई बढ़ा सकते हैं। इस कारण देश में ग्वार का बिजाई रकबा घट सकता है। यदि ऐसा हुआ तो ग्वार व ग्वार गम में तेजी देखने को मिल सकती है। उधर अमेरिका में ग्वार गम का निर्यात बढ़ने से ग्वार गम में एक बार फिर से तेजी का रुख बना है। गौरतलब है कि राजस्थान व हरियाणा में बारिश की कमी के चलते जून के दूसरे पखवाड़े में ग्वार व ग्वार गम के भावों में क्रमश: 10 एवं 13 फीसदी की तेजी आ गई थी। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारत ने 4.4 लाख टन ग्वार गम का निर्यात किया। एक्सपोर्ट डिमांड के चलते इस साल ग्वार गम के निर्यात में बढ़ोतरी के आसार हैं।