बिनौला खल व बंगाल तिल्ली के भाव बढ़े

जयपुर, 23 अप्रैल। स्थानीय कैटलफीड मार्केट में तेजी बरकरार है। बिनौला खल 100 रुपए और उछलकर 2900 से 3100 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है। नया बिनौला सितंबर में आएगा। तब तक तेजी बनी रहने के आसार हैं। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि नई लाल तिल्ली (बंगाल तिल्ली) जून के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। जयपुर डिलीवरी बंगाल तिल्ली के भाव 100 रुपए की तेजी लेकर 8500 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। इस बीच आचार सहिंता को देखते हुए सरस ने ब्रांडेड पशु आहार के दाम अभी नहीं बढ़ाए हैं। यद्दपि निजी पशु आहार निर्माता पहले ही ब्रांडेड कैटलफीड के भाव बढ़ा चुके हैं। गर्मी प्रारंभ होने से पशु आहार जिंसों में ग्राहकी कमजोर बताई जा रही है। भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 2100, महाराजा सुपर2250, महाराजा मोहनभोग 2200,महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वादगोल्ड 1950, एस्सार मिल्क स्पेशल2200 रुपए प्रति क्विंटल।