उपभोक्ता मांग से मिल्क पाउडर 10 रुपए प्रति किलो उछला

जयपुर, 1 अप्रैल। स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में उपभोक्ता मांग बढ़ने से स्किमड् मिल्क पाउडर (एसएमपी) सोमवार को 10 रुपए प्रति किलो और महंगा हो गया। दो सप्ताह के अंतराल में मिल्क पाउडर करीब 20 रुपए प्रति किलो तेज हो चुका है। जयपुर मंडी में इसके थोक भाव 210 से 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। एएलपी मिल्क फूड्स प्रालि. के जनरल मैनेजर महेश शर्मा ने बताया कि मधुसुदन, डेयरी बेस्ट, मां अंजनि, पतंजलि एवं मदर डेयरी मिल्क पाउडर के भाव यहां बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। गर्मी प्रारंभ होने से आइसक्रीम एवं अन्य मिठाईयों में एसएमपी की डिमांड निलकने से इसकी कीमतों में और तेजी के संकेत हैं। इस बीच ब्रांडेड देशी घी में फिलहाल कोई फेरबदल नहीं हुआ है। भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 329 रुपए प्रति लीटर। महान 5150, श्रीसरस 4950, कृष्णा5100, गोकुल 4950, इंडाना 4850,बिलौना 4975, डेयरी फ्रैश 4950, वंडर5000, बाबा (काऊ) 5150, बाबा(बफेलो) 5000 रुपए प्रति 15 किलो।