सरिया कंपनियों में उत्पादन बेपड़ता

घटे दामों पर सीमेंट की बिक्री बढ़ी

जयपुर, 24 दिसंबर। उत्पादन बेपड़ता होने से इन दिनों सरिया निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक तो कच्चे माल (बिलट) की कीमतें ऊंची हैं, दूसरे वर्तमान में सरिया की अपेक्षित मांग नहीं है। जानकारों का कहना है कि बीते सप्ताह सरिया, एंगल, चैनल एवं गर्डर आदि तैयार मालों की बिक्री 15 से 20 प्रतिशत कमजोर रही। सरिया कंपनियों की लागत महंगी हो जाने से तैयार माल का पड़ता नहीं लग रहा है। मानसरोवर के आर्किटैक्ट एवं बिल्डर आयुष अग्रवाल कहते हैं कि बाजार में थोड़ी मांग निकलते ही सरिया में तेजी बन सकती है। उधर दो सप्ताह से लगातार सीमेंट की बिक्री कमजोर चल रही है। दिसंबर क्लोजिंग के चलते कंपनियों के दिए गए सीमेंट बिक्री टारगेट को पूरा करने के लिए डीलरों ने पूरी ताकत लगा रखी है तथा भाव भी पांच रुपए प्रति कट्‌टे घटाकर बोले जा रहे हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमयर8 एमएम 48250, 10 एमएम 47300, 12 एमएम 45500 रुपए। कामधेनु 8एमएम 48450, 10 एमएम 47500, 12एमएम 46000 रुपए। कृष्णा 8 एमएम48550, 10 एमएम 47600, 12 एमएम46200 रुपए। शर्मा 8 एमएम 48000, 10 एमएम 47000, 12 एमएम 45000रुपए। शर्मा एंगल मोटी 47500, शर्मा एंगल पतली 48500 रुपए।