लालसोट में इस साल डेढ़ लाख बोरी सौंफ का उत्पादन

लॉकडाउन के बीच ऊंझा मंडी में नई सौंफ की आवक शुरू

जयपुर, 7 मई। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गुजरात की ऊंझा मंडी में नई सौंफ की आवक शुरू हो गई है। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े प्रावधानों के कारण किसान मंडियों में माल कम ला रहा है। राजस्थान के लालसोट व आसपास के इलाकों में भी इस साल सौंफ की लगभग डेढ़ लाख बोरी पैदावार होने का अनुमान है। पिछले साल भी लालसोट में इतनी ही सौंफ का उत्पादन हुआ था। ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन लालसोट के अध्यक्ष नवल झालानी ने बताया कि कर्फ्यू के कारण लालसोट की मंडी पिछले 22 मार्च से ही बंद चल रही है। लालसोट में लूज अनक्लीन सौंफ के भाव वर्तमान में 50 से 60 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 20 रुपए प्रति किलो कम हैं। झालानी ने बताया कि नागौर बैल्ट में भी नई सौंफ आ रही है। निवाई में भी सौंफ पैदा होती है, लेकिन वहां भी मंडी बंद है। फिलहाल सौंफ का स्टॉक किसानों के पास ही जमा है। किसान मंडी खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।