दो सप्ताह में 15 रुपए प्रति किलो तक महंगी हुई दालें

अरहर का भाव दो साल बाद एमएसपी से ऊपर

जयपुर, 25 मई। स्टॉक तंगी के चलते इन दिनों दालों में एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है। दो सप्ताह के अंतराल में मूंग, उड़द, अरहर एवं चना दाल के भावों में 10 से 15 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। काबली चना मोटा 80रुपए किलो से ऊपर बिक रहा है। थोक में अरहर दाल करीब 15 रुपए उछलकर 78से 85 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। खुदरा में अरहर दाल के भाव 92 से 95रुपए किलो तक बोले जा रहे हैं। आर.एस.इंडस्ट्रीज के अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि मई माह में अरहर, मूंग, उड़द एवं मसूर में 12 फीसदी तक मजबूती आ चुकी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं गुजरात में इस बार अरहर का उत्पादन घटने से इसमें और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। सरकार ने भी वर्ष 2018-19 के खरीफ सत्र में अरहर का उत्पादन 6 लाख टन घटाकर 37 लाख टन रहने का अनुमान व्यक्त किया था।

मंडियों में घट रही दैनिक आवक

उत्पादन केन्द्रों पर अरहर की दैनिक आवक घटकर 3 हजार बोरी के आसपास रह गई है, जो कि एक वर्ष पूर्व 12 हजार बोरी प्रतिदिन थी। देश में अरहर दाल की सालाना खपत 45 लाख टन के आसपास है। जानकारों का कहना है कि अरहर की कीमतें दो साल बाद एमएसपी से ऊपर आ गई हैं। अरहर का एमएसपी 5675रुपए प्रति क्विंटल है। हालांकि केन्द्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में दो लाख टन अरहर के आयात की अनुमति दी है।उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात अरहर के बड़े उत्पादक राज्य हैं।

रिटेल में दालों की कीमतें

दालें          भाव रुपए प्रति किलो

अरहर दाल     92 से 95

मूंग मोगर     90 से 95

मूंग छिलका    80 से 85

उड़द मोगर     76 से 81

उड़द छिलका   70 से 73

चना दाल      65 से 68

मलका मसूर    62 से 65

काबली चना    75 से 81