कोरोना काल में 35 रुपए किलो सस्ती हुई किशमिश

ड्राई फ्रूट मार्केट में 200 रुपए तक बिक रहा एवरेज माल

जयपुर, 18 जुलाई कोरोना काल में किशमिश की कीमतों में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है। मई से अब तक यानी करीब दो माह के अंतराल में किशमिश के भावों में 30 से 35 रुपए प्रति किलो निकल गए हैं। दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में एवरेज किशमिश के भाव 150 से 200 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं। बेस्ट क्वालिटी की किशमिश 250 से 350 रुपए प्रति किलो भी बेची जा रही है। देश में किशमिश का उत्पादन मुख्य रूप से महाराष्ट्र के तासगांव, सांगली एवं पंडरपुर स्टेशनों पर होता है। नासिक में भी किशमिश की पैदावार होती है। मगर जयपुर मंडी में सांगली का माल ही ज्यादा बिकता है। कारोबारी तुषार गर्ग ने बताया कि उपभोक्ता मंडियों में किशमिश की नई फसल मार्च से शुरू हो जाती है। इस साल कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से किशमिश की निकासी कम हुई है। अप्रैल से जून तक होने वाली शादियां भी आगे टल जाने से किशमिश की खपत भी काफी कम रही है। इसे देखते हुए किशमिश के भाव पिछले तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गए हैं। तुषार ने बताया कि कोरोना से पहले जयपुर मंडी में करीब ढ़ाई से तीन हजार डिब्बे किशमिश प्रतिदिन बिकती थी, जबकि कोरोना काल में इसकी बिक्री घटकर डेढ़ से दो हजार डिब्बे रोजाना रह गई है। जानकारों का कहना है कि किशमिश के भाव बॉटम पर आ जाने से अब इसमें और मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- चक्की आटा नमस्कार 1250 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड। बेसन अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो। अजवायन मधुबाला 170, मधुबाला पोस्तदाना 1125, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 53 रुपए प्रति किलो।