बारिश से लालमिर्च की फसल को भारी नुकसान

गुंटूर तेजा होलसेल में 180 रुपए किलो तक बिकी

जयपुर, 2 नवंबर। लालमिर्च की कीमतों में एक बार फिर तेजी का रुख देखा जा रहा है। दो सप्ताह के दौरान मिर्च के भाव करीब 15 रुपए प्रति किलो और उछल गए हैं। जयपुर मंडी में लालमिर्च तेजा  क्वालिटी 170 से 180 रुपए प्रति किलो थोक में पहुंच गई है। इसी प्रकार गुंटूर तेजा पत्ता के भाव यहां 90 से 105 रुपए प्रति किलो होलसेल में बोले गए। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कारोबारी लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश के चलते वहां पर मिर्च की फसल को भारी नुकसान होने की खबरें मिल रही हैं। उधर कर्नाटक में भी लालमिर्च की फसल में 50 फीसदी नुकसान बताया जा रहा है।

इस बीच आंध्र प्रदेश की प्रमुख मंडी गुंटूर, खम्मम एवं वरंगल के कोल्ड स्टोरों में लालमिर्च का स्टॉक घटकर क्रमश: 6 लाख, 1 लाख एवं 1.50 डेढ़ लाख बोरी के आसपास रह गया है। जानकारों का कहना है कि मिर्च का यह स्टॉक तकरीबन 25 नवंबर तक समाप्त हो जाएगा। नई फसल आने में अभी दो माह का समय शेष है। इसे देखते हुए मिर्च में मंदी के आसार नहीं हैं। गुंटूर मंडी में नई फसल दिसंबर व जनवरी में आने की संभावना है। मध्य प्रदेश एवं कर्नाटक की फसल एक माह लेट होने से भावों में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। डंगायच ने बताया कि लालमिर्च की निर्यात मांग निरंतर जारी है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 160, मिर्च 180, धनिया 150 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग650, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।