आवक दबाव से लालमिर्च पांच रुपए किलो टूटी

उत्पादन केन्द्रों पर दो लाख बोरी की दैनिक आवक

जयपुर, 25 जनवरी। आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में नई लालमिर्च की आवक बढ़कर वर्तमान में 70 हजार बोरी दैनिक हो गई है। इसी प्रकार खम्मम एवं वरंगल मंडी में क्रमश: 20 तथा 15 हजार बोरी मिर्च प्रतिदिन उतरने की खबर है। गुंटूर में लूज मिर्च के भाव 60 से 90 रुपए प्रति किलो पर घटाकर बोले जा रहे हैं। उधर कर्नाटक की हुबली एवं बेड़गी आदि मंडियों में 1 लाख 15 हजार बोरी नई मिर्च की आवक होने के समाचार हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी में बद्रीप्रसाद माधोलाल के लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि आवक दबाव बढ़ने से मिर्च की कीमतों में इन दिनों गिरावट देखी जा रही है। दो दिन के अंतराल में लालमिर्च के भाव करीब 5 रुपए प्रति किलो नीचे आ गए हैं। जयपुर मंडी में गुंटूर पत्ता 35 से 40 रुपए, टीएसटी 95 से 100 रुपए तथा टीएसटी डंडीकट 110 रुपए प्रति किलो थोक में बोले गए। डंगायच ने बताया कि इस बार आंध्र प्रदेश में मिर्च का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक हुआ है। हालांकि इस बार लालमिर्च का कैरीओवर स्टॉक ज्यादा नहीं है। चीन के लिए मिर्च का निर्यात फरवरी में शुरू होने के आसार हैं। एक्सपोर्ट डिमांड के बाद मिर्च में फिर से तेजी के आसार बन सकते हैं। आवक दबाव के चलते मिर्च की कीमतों में फिलहाल मंदी रहेगी। इस बीच गुजरात की गोंडल मंडी में नए जीरे का श्रीगणेश हो गया है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1231,नमस्कार 1340, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3000, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1500 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 5000रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660, आशीर्वाद गोल्ड 1800,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।