एक्सपोर्ट डिमांड जारी, लालमिर्च के भाव बढ़े

एक माह में 20 रुपए प्रति किलो की तेजी

जयपुर, 3 अप्रैल। निर्यातकों की लगातार मांग निकलने तथा मिर्च की फसल में वाइरस फैलने की खबर से लालमिर्च की कीमतों ने तेजी की रफ्तार पकड़ली है। एक सप्ताह में लालमिर्च करीब 5 रुपए, जबकि एक माह के अंतराल में क्वालिटी वाइज 15 से 20 रुपए प्रति किलो तक महंगी हो गई है। आंध्र प्रदेश की गुंटूर, खम्मम एवं वरंगल आदि मंडियों में दो लाख बोरी लालमिर्च की प्रतिदिन आवक होने के समाचार हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी में कारोबारी लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि गुंटूर के कोल्ड स्टोर्स में वर्तमान में 38 लाख बोरी मिर्च का स्टॉक है, जबकि कोल्ड स्टोर्स की क्षमता 75 लाख बोरी के आसपास है। इस बीच डीलक्स क्वालिटी की लालमिर्च का स्टॉक सिर्फ 10 फीसदी रह गया है। एवरेज क्वालिटी की मिर्च 90 प्रतिशत स्टॉक में है। जयपुर मंडी में तेजा पत्ता मिर्च 47 से 49 रुपए, 273 डंडीकट 120 से 125 रुपए प्रति किलो थोक में बिकने लगी है। टीएसटी एवं वंडरहाट के भाव 102 से 105 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। निर्यात मांग जारी रही तो लालमिर्च में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। वैसे भी इस बार गुंटूर लाइन में लालमिर्च की पैदावार 20 फीसदी कमजोर बताई जा रही है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1240,नमस्कार 1340, सारथी 1241 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2800, सारथी 2700 रुपए। संस्कार 1375, अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 220, मधुबाला पोस्तदाना 650, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो। पशु आहार ग्वाला डायमंड1850, महाराजा सुपर 1925, महाराजामोहन भोग 1875, महाराजा राजभोग1775, आशीर्वाद गोल्ड 1850, एस्सारडेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रति क्विंटल।