आवक घटने से लालमिर्च में मंदी थमी

डेढ़ माह में आई 25 रुपए प्रति किलो की गिरावट

गुंटूर मंडी में सोमवार को एक लाख बोरी आई

जयपुर 18 फरवरी। एक-डेढ़ माह से लालमिर्च में आ रही निरंतर गिरावट को अब ब्रेक लग गया है। डेढ़ माह के दौरान मिर्च की कीमतों में 20 से 25 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में सोमवार को 1 लाख बोरी तथा खम्मम मंडी में 30 हजार बोरी लालमिर्च की आवक होने के समाचार हैं। जानकारों का कहना है कि वर्तमान में लालमिर्च की आवक चरम पर होती है, जो कि नहीं है। राजधानी कृषि उपज मंडी में बद्रीनारायण माधोलाल के संचालक लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि इस वर्ष मिर्च की पैदावार पिछले साल के लगभग बराबर ही है। गुंटूर मंडी शनिवार व रविवार को बंद रहती है, लिहाजा सोमवार को मिर्च की आवक बढ़नी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। डंगायच ने कहा कि बांग्लादेश एवं श्रीलंका को मिर्च का निर्यात बराबर हो रहा है, जबकि चीन के लिए निर्यात सौदे अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। लालमिर्च का तेल बनाने वाले प्लांटों एवं स्टॉकिस्टों की डिमांड भी एक सप्ताह बाद प्रारंभ हो जाएगी। इस बीच मिर्च का कैरीफारवर्ड स्टॉक भी 10 से 15 लाख बोरी बताया जा रहा है, जो कि नगण्य है।  इसे देखते हुए मिर्च में और मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। हालांकि कर्नाटक में इस बार लालमिर्च की फसल पिछले साल के मुकाबले 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा बताई जा रही है। जयपुर मंडी में लालमिर्च गुंटूर पत्ता 35 से 40 रुपए, गुंटूर तेजा पत्ता 45 से 47 रुपए तथा गुंटूर वंडरहाट 95 से 105 रुपए प्रति किलो होलसेल में बेची जा रही है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1250,नमस्कार 1361, सारथी 1251 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2900, सारथी 2800 रुपए। संस्कार 1425, अरावली 1425 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4925रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार ग्वालाडायमंड 1850, महाराजा सुपर 1875,महाराजा मोहन भोग 1825, महाराजाराजभोग 1725, आशीर्वाद गोल्ड 1850,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।