निर्यात मांग से लालमिर्च 10 रुपए प्रति किलो महंगी

गुंटूर में दिसंबर के अंत तक आएगी नई मिर्च

जयपुर, 28 अक्टूबर। निर्यात मांग जारी रहने से स्थानीय थोक मंडियों में लालमिर्च महंगी हो गई है। गुंटूर मंडी में रोजाना करीब 50 हजार बोरी मिर्च की घरेलू एवं एक्सपोर्ट डिमांड बनी हुई है। इसे देखते हुए एक सप्ताह के अंतराल में लालमिर्च की कीमतें लगभग 10 रुपए प्रति किलो उछल गई हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा में बद्रीनारायण माधोलाल के लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि हालांकि इस साल मिर्च की बिजाई पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा हुई है, लेकिन चीन, मलेशिया, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान आदि देशों को निर्यात जारी रहने से लालमिर्च के भावों में तेजी को बल मिल रहा है। उधर मध्य प्रदेश की बेड़िया मंडी में रविवार को 15 हजार बोरी मिर्च की आवक हुई तथा इसके लूज भाव 70 से 95 रुपए प्रति किलो पर पांच रुपए प्रति किलो मजबूत बोले गए। जयपुर मंडी में बारीक डंडीकट मिर्च का थोक भाव 120 से 125 रुपए तथा 273 गुंटूर डंडीकट 140 से 145 रुपए प्रति किलो बेची जा रही थी। 720 डंडीकट मिर्च के भाव 110 रुपए प्रति किलो बोले गए। गुंटूर में नई लालमिर्च की आवक दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है।