लालमिर्च की पैदावार कमजोर, और तेजी के आसार

334 मिर्च 190, डंडीकट 225, वंडरहाट डंडीकट के भाव 300 रुपए प्रति किलो

जयपुर, 19 अप्रैल। आंध्र प्रदेश की गुंटूर एवं आसपास की मंडियों में पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल लालमिर्च की दैनिक आवक 50 फीसदी ही रह गई है। गत वर्ष की तुलना में मिर्च की पैदावार भी आधी ही बताई जा रही है। इसे देखते हुए लालमिर्च में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। हालांकि वर्तमान में लालमिर्च की कीमतें करीब दो सप्ताह से लगभग स्थिर बनी हुई हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित बद्रीलाल माधोप्रसाद के लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि मध्य प्रदेश की नई मिर्च दिवाली बाद आएगी। जयपुर मंडी में वर्तमान में 334 मिर्च के भाव 190 रुपए, मिर्च डंडीकट 225 रुपए तथा वंडरहाट डंडीकट के भाव 300 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। देश में इस साल लालमिर्च का उत्पादन कम होने तथा निर्यात मांग बनी रहने से मिर्च के भावों में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। गौरतलब है कि दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे प्रमुख राज्यों में लालमिर्च की पैदावार पहले से ही कमजोर बताई जा रही थी। यही वजह रही कि इस बार नई फसल शुरू होने के बाद भी हाजिर में लालमिर्च की कीमतें ऊंची ही बनी हूई हैं। आश्चर्य की बात तो ये है कि उत्पादन केन्द्रों पर किसानों द्वारा बिकवाली बढ़ाए जाने के बावजूद गुंटूर समेत अन्य मंडियों में लालमिर्च के भाव मजबूत चल रहे हैं।