सोयाबीन रिफाइंड तथा सरसों तेल में फिर उबाल

मिल डिलीवरी सरसों कंडीशन 7350 रुपए प्रति क्विंटल पहुंची

जयपुर, 5 जुलाई। सरसों तेल एवं सोयाबीन रिफाइंड में एक बार फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 200 रुपए और उछलकर सोमवार को 7350 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल भी महंगा हो गया। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल महंगे होने से सोयाबीन रिफाइंड में तेजी दर्ज की गई है। हालांकि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों आयात शुल्क में कमी की थी, लेकिन खाद्य तेल की कीमतों पर फिलहाल इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है। इस बीच देश की उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर आज दो लाख बोरी के आसपास रह गई है। सॉल्वेंट प्लांटों की चौतरफा लिवाली चलने से सोयाबीन सीड फिर महंगी हो रही है। कोटा में प्लांट पहुंच सोयाबीन के भाव 7400 से 7600 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। इसी प्रकार जयपुर मंडी में सरसों तेल 500 रुपए की छलांग लगाकर होलसेल में 14500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गया है। जानकारों के अनुसार स्टॉकिस्टों की मजबूत पकड़ को देखते हुए सरसों एवं सरसों तेल में लंबी मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं।