रॉक सॉल्ट का दुबई के रास्ते हो रहा आयात

भावों में 12 रुपए प्रति किलो की गिरावट

जयपुर, 13 नवंबर। सैंधा नमक यानी रॉक सॉल्ट इन दिनों फिर से सस्ता बिकने लगा है। ऊंचे भावों से इसमें 10 से 12 रुपए प्रति किलो निकल गए हैं। वर्तमान में साबुत सैंधा नमक होलसेल में 27 से 28 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अभी दो सप्ताह पूर्व तक इसके भाव थोक में 40 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गए थे। स्थानीय सूरजपोल मंडी स्थित श्री ट्रेडर्स के डायरेक्टर महेश ठाकुरिया ने बताया कि पिछले दिनों पाकिस्तान से तनाव के बीच सैंधा नमक का आयात बंद हो गया था। लिहाजा इसकी कीमतों में अच्छी तेजी आ गई थी। मगर अब दुबई के रास्ते फिर से रॉक सॉल्ट का आयात होने लगा है। परिणामस्वरूप इसकी कीमतों में नरमी का रुख देखा जा रहा है। खुदरा में पिसा हुआ ब्रांडेड नमक 40 से 60 रुपए प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। जानकारों के मुताबिक वर्तमान में सैंधा नमक हर भाव में डिमांड बनी हुई है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 160, मिर्च 200, धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग650, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।