डिमांड नहीं होने से केसर, किशमिश एवं इलायची के भाव स्थिर

दो माह के अंतराल में काजू टुकड़ी 80 रुपए प्रति किलो उछली

जयपुर, 8 अक्टूबर। दशहरा एवं दिवाली का फैस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है। मगर किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में फिलहाल कोई विशेष पूछ-परख शुरू नहीं हुई है। केसर, किशमिश, कालीमिर्च, बादाम गिरी, सौंठ, छोटी इलायची तथा लौंग आदि के भाव पूर्व स्तर पर लगभग स्थिर बने हुए हैं। अलबत्ता काजू टुकड़ी में जरूर 70 से 80 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है। कौशिकी एंटरप्राइजेज के नरेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि काजू टुकड़ी दो माह के दौरान 80 रुपए उछलकर 525 से 660 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। इसी प्रकार साबुत काजू 650 से 1200 रुपए प्रति किलो पर मामूली मजबूत बोला जा रहा है। इस बीच खोपरा पाउडर एक सप्ताह पूर्व 200 रुपए महंगा होकर वर्तमान में स्थिरता लिए हुए है। वर्तमान में मंगल खोपरा पाउडर के भाव 4700 रुपए प्रति 25 किलो पर स्थिर चल रहे हैं। थोक में बेबी केसर 109 रुपए प्रति ग्राम, किशमिश 250 से 300 रुपए तथा लौंग 650 से 700 रुपए प्रति किलो बिकने की खबर है। छोटी इलायची 1300 से 1800 रुपए प्रति किलो होलसेल में बिक रही है। डोडा यानी बड़ी इलायची की कीमतें 750 से 850 रुपए प्रति किलो बताई गई। जानकारों का कहना है कि कोरोनाकाल में ड्राई फ्रूट एवं किराना जिंसों की बिक्री घट गई थी, लेकिन फैस्टिव सीजन को देखते हुए कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है।