सैमसंग ने चार नए स्मार्ट फोन बाजार में उतारे

चारों डिवाइस ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में उपलब्ध

जयपुर, 22 मई। सैमसंग ने मंगलवार को इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ यहां चार नए स्मार्ट फोन्स की लॉन्चिग की। गैलेक्सी जे6, जे8, ए6 और ए6 प्लस का इन्फिनिटी डिजाइन, डिवाइस का साइज बढ़ाए बिना ही यूजर्स को 15 फीसदी बड़ा डिस्प्ले एरिया मिलता है। सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर जयप्रकाश मीना ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट फोन आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजायन किए गए हैं। ये स्मार्ट फोन सैमसंग के सिग्नेचर सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ व्यूइंग के शानदार अनुभव का स्टैंडर्ड तय करते हैं। इनमें डुएल रियर कैमरा है। इसकी मदद से यूजर्स प्रोफेशनल ग्रेड फोटो ले सकते हैं।

मीना ने कहा कि स्मार्ट फोन के बेहतरीन कैमरे की मदद से यूजर्स कहीं भी किसी भी समय शॉट्स एवं सेल्फी ले सकते हैं। सैमसंग ने उद्योग जगत की पहली ओटूओ साझेदारी को जारी रखते हुए पेटीएम मॉल के साथ एग्रीमेंट किया है। इसके तहत उपभोक्ता ऑफलाइन रिटेलर से पेटीएम मॉल के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं। उपभोक्ता को यहां पर एक निश्चित राशि का कैश बैक मिलेगा।

मीना ने बताया कि गैलेक्सी जे6, ए6 और ए6 प्लस कंपनी के रिटेल स्टोर्स और सैमसंग ई-शॉप वेबसाइट पर आज से ही उपलब्ध करा दिए गए हैं। गैलेक्सी जे6 फ्लिपकॉर्ट पर भी उपलब्ध होगा, जबकि  गैलेक्सी जे8 जुलाई से उपलब्ध हो सकेगा। ये डिवाइस पेटीएम मॉल पर भी मिलेंगे। चारों डिवाइस ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में उपलब्ध होंगे।