सरिया कंपनियों ने घटाया 40 फीसदी उत्पादन

प्राइमरी एवं सैकंड्री स्टील की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं

जयपुर, 9 सितंबर। स्माल स्टील उत्पादन करने वाली इकाईयों में इन दिनों उत्पादन निंरतर घटता जा रहा है। निजी एवं सरकारी क्षेत्र में सरिया की डिमांड लगातार घट रही है। इसे देखते हुए स्क्रैप एवं स्पांज आयरन से सरिया बनाने वाली स्माल स्टील इकाईयों में उत्पादन 30 से 40 फीसदी तक घट गया है। दूसरी ओर प्राइमरी स्टील प्रॉड्यूशर्स जैसे टाटा, जेएसडब्ल्यू, जिंदल स्टील एवं सेल आदि कंपनियों की बिक्री में ज्यादा गिरावट नहीं आई है। मित्तल फैरो अलॉयज के डायरेक्टर नीरज मित्तल ने बताया कि इन दिनों प्राइमरी स्टील एवं सैकंड्री स्टील की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। परिणामस्वरूप भवन निर्माता प्राइमरी स्टील लगाना ही पसंद करता है।

पंवार कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड सिरोही के निदेशक विनोद पंवार ने कहा कि हालांकि कच्चे मालों में फिर से तेजी बनी है। जयपुर में बिलट 29300 रुपए तथा इंगट 29200 रुपए प्रति टन बोले जा रहे हैं। स्पांज आयरन का भाव 19700 रुपए के आसपास चल रहा है। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8एमएम 43950, 10 एमएम 43000, 12एमएम 41200 रुपए। कृष्णा 8 एमएम44200, 10 एमएम 43200, 12 एमएम41400 रुपए। शर्मा 8 एमएम 43700, 10 एमएम 42700, 12 एमएम 41000रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 43000,चैनल 5 से 6 इंच 44000 से 44500रुपए।