सरिया, एंगल, चैनल व गर्डर की मांग नहीं होने से भाव गिरे

जयपुर, 14 अक्टूबर। कमजोर डिमांड के चलते इन दिनों सरिया, इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। यही कारण है कि सरिया, एंगल, चैनल व गर्डर की कीमतों में मामूली सुधार के बाद नरमी का रुख देखा जा रहा है। मैल्टिंग स्क्रैप की आवक बढ़ने से भी लोहे के भावों में मंदी के संकेत हैं। इंगट व बिलट के भाव वर्तमान में तकरीबन 28000 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग पर घटाकर बोले जा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक पिछले कई माह से रीयल एस्टेट में आर्थिक मंदी के चलते सरिये की मांग अपेक्षाकृत ठंडी चल रही है। स्पाँज आयरन के भाव 18300 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बताए जा रहे हैं। दिवाली पर ग्राहकी नहीं होने से सरिया व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8एमएम 42900, 10 एमएम 42000, 12एमएम 40500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम43000, 10 एमएम 42200, 12 एमएम40600 रुपए। शर्मा 8 एमएम 42700, 10 एमएम 41900, 12 एमएम 40200रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 42500,चैनल 5 से 6 इंच 43500 से 44000रुपए।